नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में बीती रात गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी जुटाने पर पुलिस को मालूम हुआ कि इलाके में खड़ी एक बाइक गिरने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. आखिरकार बात गोलीबारी तक पहुंच गई. पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन करने के दौरान इन लोगों को पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार एक गुट की तरफ से गोलियां चलाई गई, जिसमें सूरज और सुरेश नाम के दो युवकों को गोली लगी है. बता दें कि सुरेश और सूरज दोनों सगे भाई हैं. घायलों को इलाज के लिए जहांगीरपुरी के बाबु जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है.