नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शैक्षणिक संस्थान बंद हो जाने के बाद से गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी लगातार वेबीनार और विभिन्न ऑनलाइन चर्चाओं के जरिए छात्रों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं. जिससे इस मुश्किल की घड़ी में भी छात्र महसूस कर सकें कि विश्वविद्यालय प्रशासन हर तरह से उनके साथ खड़ा है. इसी कड़ी में आईपी यूनिवर्सिटी ने 'सोसाइटी और मीडिया' के नाम से MOOCs कोर्स शुरू किया है. इस कोर्स की अवधि 15 सप्ताह की रखी गई है जिसके लिए छात्रों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. वहीं इस कोर्स के आयोजक डॉ दुर्गेश त्रिपाठी का कहना है कि आधुनिक काल में मीडिया हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हो गया है और इस कोर्स के जरिए छात्र समझ पाएंगे कि मीडिया की हमारे समाज में क्या भूमिका है.
मीडिया की समाज में भूमिका
इसको लेकर इस कोर्स के कोऑर्डिनेटर दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि आईपी यूनिवर्सिटी महामारी के समय में छात्रों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहा है. साथ ही तरह-तरह के ऑनलाइन कोर्सेज, वेबीनार और लेक्चर सीरीज के जरिए छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को जारी रखे हुए है. इसी कड़ी में एमएचआरडी के पोर्टल 'स्वयं' पर 'सोसाइटी और मीडिया' का यह कोर्स लांच किया गया है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र के छात्रों को इस कोर्स में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इसके जरिए उन्हें मीडिया की समाज में क्या भूमिका है इसके बारे में जानने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि कई विश्वविद्यालयों द्वारा सुझाए गए 42 कोर्सों में से समय की मांग और क्वालिटी ऑफ कंटेंट को देखते हुए इस कोर्स को पारित किया गया है.
यह कोर्स तथ्यों को देखने का नया नज़रिया देगा