नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा इलाके के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान डेढ़ (child death in Delhi Burari Hospital) वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके बच्चे की मौत हुई है. उनको जल्द से जल्द निष्कासित किया जाए. इसी मुद्दे को लेकर परिजनों ने अस्पताल के अंदर और मेन रोड पर जमकर प्रदर्शन किया.
परिजनों का कहना है कि वह अपने डेढ़ साल के बच्चों को सर्दी जुकाम का इलाज कराने के लिए बुराड़ी अस्पताल में लाए थे. जहां डॉक्टरों ने उसे एडमिट कर लिया और बताया गया कि कुछ घंटे में बच्चे को दवाई देकर इलाज करके वापस भेज दिया जाएगा. लेकिन उन्हें बच्चे से मिलने तक नहीं दिया गया और शाम होते ही उन्हें जानकारी मिली कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है. इसके बाद परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर फूट पड़ा.