नई दिल्ली: दिल्ली के कोहाट एनक्लेव पीतमपुरा में स्थित डॉ. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया. उद्धाटन शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया. स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में बच्चे प्रोफेशनल स्टडीज कोर्स की भी पढ़ाई कर सकेंगे. इस स्कूल में छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल कोर्सेज के साथ प्रोफेशनल स्टडीज की तैयारी कराई जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने किया उद्धाटन: स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत शिक्षा मंत्री अतिशी ने श्रीनगर विधानसभा कोहाट एनक्लेव पीतमपुरा में किया गया. उद्धाटन समारोह के मौके पर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करा रही है.
आतिशी ने इलाके के लोगों को बधाई दी और कहा कि यहां पर एक आप लोगों के लिए शानदार स्कूल खोला गया है. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइजेशन खुला है और मुझे लगता है कि जितनी शानदार बिल्डिंग इस स्कूल की है, कोई भी प्राइवेट स्कूल की नहीं है. स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की 8 साल की मेहनत का नतीजा है. आज दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल से आगे निकल गए हैं.