दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संपत्ति विवाद में मौसी ने ढाई साल के बच्चे को पानी की टंकी में डुबा कर मौत के घाट उतारा - ढाई साल का आयुष

Aunt Killed child In Property Dispute: दक्षिणी दिल्ली के बवाना इलाके में एक ढाई साल के मासूम की पानी की टंकी में डूबकर मौत हो गई. संपत्ति विवाद में उसकी मौसी ने ही बच्चे की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

संपत्ति विवाद में मौसी ने ढाई साल के बच्चे की ली जान
संपत्ति विवाद में मौसी ने ढाई साल के बच्चे की ली जान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 15, 2023, 7:35 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली केबवाना इलाके में महिला ने अपने ढाई साल के भांजे की पानी की टंकी में डुबा कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि संपत्ति के विवाद में उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. महिला ने खुद ही पुलिस को बच्चे के गायब होने की सूचना दी. बवाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबूत जुटाया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. दरसल बवाना थाना पुलिस को गुरुवार शाम एक ढाई साल के बच्चे के लापता होने की सूचना मिली. कॉल मिलने पर बवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची .

पुलिस को जिस महिला ने कॉल कर बच्चे के गायब होने की सूचना दी थी उससे ही पूछताछ शुरू की. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया था कि ढाई साल का उसका भांजा काफी देर से गायब है. बच्चे की बड़ी बहन उसे ढूंढते हुए अपनी मौसी बसंती(आरोपी) के कमरे में आई. जब कमरे के अंदर और आसपास उसका भाई नहीं मिला तो उसने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया इसके बाद बसंती ने ही पुलिस को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें :सौतेले पिता ने चाकू मारकर की बेटे की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो देखा कि बसंती ही बच्चे को अपने घर के अंदर ले जा रही है और कुछ देर बाद जब वापस आई तो बच्चा साथ नहीं था.

जब सीसीटीवी से सबूत मिले और बसंती से सख्ती से पूछताछ की गई तो आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने बताया कि 10 हजार रुपये उसके घर से गायब हुए थे. इस बात को लेकर बच्चों के परिवार और उसके बीच में झगड़ा चल रहा था. यही वजह थी कि उसने बच्चे को पानी की टंकी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया.

बवाना थाना पुलिस ने हत्या यानी 302 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ये भी पढ़ें :बिजनेसमैन के घर पर रंगदारी के लिए की फायरिंग, नाबालिग शूटर को पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details