नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद में राम घाट पर MCD यमुना नदी में कूड़ा डालती थी. ईटीवी भारत ने 'यमुना में कूड़ा पर' एक मुहिम चलाई थी. अब ईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ है. अब अगर कोई कूड़ा डालेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यमुना में कूड़ा डालने पर होगी सख्त कार्रवाई AAP विधायक ने किया घाट का दौरा
तिमारपुर से 'आप' विधायक पंकज पुष्कर और सिविल लाइन जोन के एसडीएम प्रदीप कुमार तायल और फ्लड विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी के बाद इलाके का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस बल भी मौजूद था.
'कूड़ा डालने पर पुलिस को करें सूचित'
अधिकारी जब यमुना घाट पहुंचे तो वहां की हालत एक गंदे नाले में तब्दील हो चुकी थी. यमुना के रामघाट पर चारो तरफ गंदगी के ढेर, मलवा और बड़ी-बड़ी झाड़ियां देख कर एसडीएम ने घाट पर रह रहे लोगों को सख्त हिदायत दी कि यदि कोई भी गाड़ी कूड़ा डालने के लिए घाट पर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
राम घाट पर बने मंदिर के पुजारी ने बताया कि यमुना की सफाई से जुड़े अधिकारी व सफाई कर्मचारी आज तक सफाई करने यहां नहीं आए. हम लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए अपने पैसों से घाट तैयार करवा रहे हैं जिससे श्रद्धालु त्यौहारों पर आकर यमुना में स्नान कर सकें.
'सख्त कार्रवाई की करूंगा मांग'
आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर ने कहा कि मैं दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर यमुना में निगम की गाड़ी द्वारा कूड़ा डाले जाने के बारे में बात करूंगा और सुनिश्चित करूंगा की उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर, निगम पार्षद व सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करे.