नई दिल्ली:दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना इलाके की प्रकाश कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेचने वाली महिला पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई. लूटपाट के इरादे से हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. हमले के बाद बदमाश मौका ए वारदात से फरार हो गए. illegal liquor seller women attacked by gangsters
हादसा दिल्ली के उत्तरी बाहरी जिले का है. जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना इलाके से सामने आया है जहां प्रकाश कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेचने वाली महिला पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. इस हमले में महिला को पेट में गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. दरअसल संतरा नाम की महिला पिछले कुछ महीनों से शाहबाद डेयरी थाना इलाके के प्रकाश कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेच रही थी. कानून को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब बेचना इस महिला को बीती रात भारी पड़ गया जब कई बदमाश पैदल ही महिला के उस ठिकाने तक पहुंच गए, जहां पर अवैध रूप से शराब भेजती थी. बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में उस पर गोलियां चलाई.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, लूट, स्नैचिंग और तस्करी के मामले में बदमाश गिरफ्तार