दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला में पटाखों से भरा टेंपो बरामद, पुलिस ने अवैध फैक्ट्री को किया सील - अवैध फैक्ट्री नरेला

नरेला में पुलिस ने अवैध पटाखों से भरा टेम्पो पकड़ा. साथ ही फैक्ट्री पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में पटाखे बनाने वाला मटेरियल भी बरामद किया है.

पटाखों से भरा टेंपो बरामद

By

Published : Oct 18, 2019, 8:17 PM IST

नई दिल्ली:नरेला डीएसआईआईडीसी एरिया में दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पटाखों से भरा टेम्पो पकड़ा है. पुलिस ने 45 बड़े कार्टून अवैध पटाखे बरामद किए हैं. साथ ही फैक्ट्री से 10 टन पटाखे बनाने का मटेरियल भी बरामद हुआ है.

टेम्पो की निशानदेही पर पुलिस ने नरेला की एक फैक्ट्री में छापेमारी की. जहां से पुलिस को 669 बड़े पटाखों से भरे कार्टून और फैक्ट्री में 10 टन पटाखे बनाने का मटेरियल बरामद हुआ.

नरेला में चल रही थी फैक्ट्री

ये अवैध फैक्ट्री नरेला इलाके में चलाई जा रही थी. रूटीन वाहन चैकिंग के दौरान मामले का खुलासा हुआ और इस फैक्ट्री में छापेमारी की गई. यहां से पटाखे बनाने में प्रयोग होने वाले एसिड के बड़े-बड़े ड्रम और 10 मशीनें भी बरामद हुई हैं.

2 लोग गिरफ्तार

फैक्ट्री मालिक 58 साल के राज कुमार गोयल और टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री से ले जाए जा रहे ये पटाखे हरियाणा के सोनीपत में सप्लाई किए जाने थे. 3 महीने पहले ही इस फैक्ट्री को यहां शुरू किया गया है. पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details