दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGL Pipeline Exploded: बुराड़ी में खुदाई के दौरान आईजीएल पाइपलाइन में धमाका, तीन मजदूर झुलसे - इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड

दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में खुदाई के दौरान आईजीएल पाइपलाइन में धमाका हो गया, जिसमें तीन मजदूर घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और मौके पर लगी आग को बुझाया गया.

IGL pipeline explodes during digging in Burari
IGL pipeline explodes during digging in Burari

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 11:00 PM IST

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया घटनाक्रम

नई दिल्ली:राजधानी के बुराड़ी इलाके में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत खुदाई का काम किया जा रहा है. इसी दौरान सोमवार शाम को खुदाई करते समय इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की पाइपलाइन में धमाका हुआ और आग लग गई, जिसमें तीन वेल्डिंग कर्मचारी झुलस गए. इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और आइजीएल के इंजीनियर ने पाइपलाइन की मरम्मत की.

पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. लोगों ने बताया कि यहां सेफ सिटी प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. यहां कैमरा लगाने के लिए खुदाई चल रही थी और तीन कर्मचारी वेल्डिंग कर रहे थे. इसी दौरान पाइप लाइन में धमाका हो गया, जिससे वहां काम कर रहे असलम, मनोज और अमोद घायल हो गए. धमाके के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे के बाद कई घंटे तक आईजीएल गैस की सप्लाई बाधित रही.

वहीं पाइपलाइन की मरम्मत के कुछ देर बाद बाद गैस की सप्लाई बहाल कर दी गई. घायल मजदूरों के बारे में लोगों ने बताया कि तीन मजदूरों में से एक को मामूली और दो मजदूरों को ज्यादा चोट आई. हालांकि तीनों को ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुआ व्यक्ति

यह भी पढ़ें-Delhi Door Step Service: दिल्‍लीवासियों को घर बैठे मिलेंगी MCD की ये 23 सेवाएं, अब नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details