नई दिल्ली: स्वरूप नगर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ये ख़बर मिली कि अमृत विहार कॉलोनी में एक शख्स का शव घर में दफनाया हुआ मिला है. इस शव का सिर, हाथ और पैर गायब है, बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति का शव है वो आरोपी महिला के साथ किराए के मकान में 5 साल से रह रहा था. मकान मालिक ने घर में कई दिन से नई मिट्टी खुदी हुई देखी तो उसे शक हुआ. मिट्टी का कुछ हिस्सा हटाकर देखा, तो नीचे डेड बॉडी दबी हुई नजर आई. जिसकी जानकारी स्वरूप नगर थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक शव राजेश नाम के राजमिस्त्री का है, जो करीब 1 महीने से गायब था. राजेश इस महिला के साथ कई साल से यहां पर किराए पर रह रहा था. मकान मालिक किराए के लिए मकान में आया तो जमीन का हिस्सा खुदा हुआ मिला. जमीन के हिस्से से ताजा मिट्टी से खुदी हुई थी. राजेश कई दिन से इलाके में दिखाई नहीं दे रहा था तो मकान मालिक को किसी तरह का महिला पर शक हुआ.
मकान मालिक ने पुलिस को बुलाकर थोड़ी ओर मिट्टी हटाकर देखा तो एक लाश अंदर दबी हुई थी. इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. क्राइम टीम और स्थानीय पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां शव को बाहर निकाला गया है. आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है.