नई दिल्ली:राजधानी में मामूली सी बात पर पति ने पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी. दरअसल पत्नी बीमार होने की वजह से खाना बनाने में असमर्थ थी, जिसकी वजह से उसने घर में खाना नहीं बनाया. बस इतनी सी बात पर पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक महिला का नाम प्रीति बताया जा रहा है. वहीं आरोपी पति का नाम बजरंगी बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, प्रीति और बजरंगी की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी. दोनों अपने परिवार के साथ मुकुंदपुर इलाके में रहते थे और उनकी एक 6 महीने की बच्ची भी थी. बच्ची के जन्म के बाद से ही प्रीति बीमार रहने लगी थी, जिसकी वजह से वह घर का कामकाज सही तरीके से नहीं कर पाती थी. इस बात को लेकर कई बार पति-पत्नी के बीच में कई बार झगड़े हुए, लेकिन परिजनों ने दंपती के बीच सुलह करवाकर मामले को शांत करवा दिया. रविवार को जब बजरंगी शराब के नशे में धुत घर लौटा तो देखा कि पत्नी ने खाना नहीं बनाया है. इसी बात को लेकर के दोनों के बीच में झगड़ा हुआ, जिसके बाद बजरंगी ने अपनी पत्नी की डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान प्रीति की गोद में उसकी 6 महीने की नन्हीं बच्ची भी थी. उसी को बचाने के चलते वह भाग नहीं सकी और पिटाई से घायल होने की वजह से बेहोश हो गई.