दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: दिल्ली के एक होटल में पति ने काटा पत्नी का हाथ, आरोपी पति मौके से फरार - घटना को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के एक होटल में बीती रात पति ने अपनी पत्नी का हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया. मामला आदर्श नगर थाना इलाके का है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार है. महिला का अस्पताल में इलाज जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 3:06 PM IST

दिल्ली में दर्दनाक घटना

नई दिल्ली:उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के एक होटल में बीती रात पति ने अपनी पत्नी का हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया. मामला आदर्श नगर थाना इलाके का है. जानकारी के अनुसार दोनों कानपुर के रहने वाले थे. खुद को पति-पत्नी बताकर न्यू मयूर होटल में कमरा बुक कराया था. शुक्रवार को दोनों ने अपने कमरे में खाना ऑर्डर किया, आरोपी पति ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को बेहोश कर दिया फिर उसके बाद चाकू से उसका हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया.

महिला का हाथ जोड़ने की कोशिश कर रहें डॉक्टर: घटना की जानकारी मिलने पर होटल के स्टाफ ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी और युवती को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर ऑपरेशन कर महिला के कटे हाथ को जोड़ने की कोशिश कर रही है.

आरोपी की तलाश जारी:बता दें कि घटना को अंजाम देकर आरोपी पति फरार हो गया है. फिलहाल घटना के पीछे क्या वजह रही है इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. आशंका है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके.

यह भी पढ़ें- Deadly attack: नरेला में छात्र और राहगीरों पर चापड़ से जानलेवा हमला, लोगों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

ये भी पढ़ें :दिल्ली में बेटी की जिद पूरी करने के लिए माता-पिता बने किडनैपर, राखी बांधने के लिए की थी भाई की मांग

Last Updated : Aug 26, 2023, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details