नई दिल्ली:उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के एक होटल में बीती रात पति ने अपनी पत्नी का हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया. मामला आदर्श नगर थाना इलाके का है. जानकारी के अनुसार दोनों कानपुर के रहने वाले थे. खुद को पति-पत्नी बताकर न्यू मयूर होटल में कमरा बुक कराया था. शुक्रवार को दोनों ने अपने कमरे में खाना ऑर्डर किया, आरोपी पति ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को बेहोश कर दिया फिर उसके बाद चाकू से उसका हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया.
महिला का हाथ जोड़ने की कोशिश कर रहें डॉक्टर: घटना की जानकारी मिलने पर होटल के स्टाफ ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी और युवती को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर ऑपरेशन कर महिला के कटे हाथ को जोड़ने की कोशिश कर रही है.