दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंदिरों तोड़ने के विरोध में रामघाट पर जुटे सैकड़ों लोग, आश्वासन देने के बाद भी नहीं पहुंचे सांसद मनोज तिवारी - पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी

दिल्ली के रामघाट पर बने मंदिरों को तोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा नोटिस दिए जाने के विरोध में सैकड़ों श्रद्धालु रामघाट पहुंचे. इसमें शामिल होने के लिए लोगों ने सांसद मनोज तिवारी को भी बुलाया था, लेकिन वह रामघाट नहीं पहुंचे.

hundreds of people gathered at ramghat
hundreds of people gathered at ramghat

By

Published : Jun 26, 2023, 10:48 PM IST

लोगों ने रखी अपनी बात

नई दिल्ली:दिल्ली के वजीराबाद में स्थित करीब एक हजार साल प्राचीन रामघाट पर मंदिरों को हटाने के विरोध में रामघाट के मंदिरों पर सैकड़ों श्रद्धालु इकट्ठा हुए. साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रामघाट पर लगे नोटिस को लेकर सेकड़ों श्रद्धालु स्थानीय सांसद मनोज तिवारी से मिले. सांसद मनोज तिवारी ने रामघाट पर आने का वादा किया, लेकिन वह पहुंचे नहीं. उनके इस व्यवहार से लोग काफी नाराज हुए. उन्होंने कहा कि भले ही सांसद हमारा साथ न दें लेकिन हम मंदिरों को टूटने नहीं देंगे. इसको लेकर श्रद्धालु मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी से मिलेंगे.

दरअसल, पीडब्ल्यूडी ने वजीराबाद में प्राचीन रामघाट पर बने मंदिरों को तोड़ने का नोटिस दिया है. मान्यता है कि यह रामघाट करीब 1000 वर्ष पुराना है. यहां हर रविवार यमुना स्नान करने दिल्ली सहित अन्य जगहों से हजारों श्रद्धालु आते हैं. वहीं, हर साल यहां दशहरा पर मेला भी लगता है. पीडब्लूडी द्वारा कई मंदिरों तोड़ने का मामला भाजपा सांसद मनोज तिवारी के पास पहुंच चुका है. रामघाट स्थित मंदिरों के बारे में उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि वे इन मंदिरों को नहीं टूटने देंगे. सोमवार शाम रामघाट पर श्रद्धालुओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसे मनोज तिवारी संबोधित करने वाले थे. लेकिन वह इस बैठक में नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें-Strange Rituals for Rain: इंद्र भगवान को मनाने की अनोखी परंपरा, सीधे गाय से शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक

इससे नाराज लोगों ने कहा कि इस विषय में हम एक बार फिर सांसद मनोज तिवारी से मिलेंगे. यदि वे हमारी बात नहीं सुनते हैं तो हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी से मिलेंगे. लोगों ने कहा कि अगर इससे भी बात नहीं बनी तो प्रदर्शन भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-अक्षरधाम मंदिर के पास उड़ता दिखा ड्रोन, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details