दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी में कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, धुएं के प्रदूषण से परेशान लोग

दिल्ली के बुराड़ी इलाके के ब्राहिमपुर मेन रोड पर बनी नर्सरी के पीछे भीषण लग गई. आग के नजदीक ही कई मिनी खड़ी हुई थीं, बस में सीएनजी किट लगी होने की वजह से लोगों को बड़े हादसे का डर सता रहा था. हालांकि आसपास के लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

Fire in Burari
बुराड़ी में आग

By

Published : Nov 11, 2020, 1:11 PM IST

नई दिल्ली:बुराड़ी विधानसभा की ब्राहिमपुर नर्सरी के पीछे बने बस गैरेज के पास कूड़े में अचानक आग लग गई. कूड़े में लगी हुई आग देखते-देखते फैलने लगी और इसके धुएं से पूरा आसमान काला सा हो गया. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने तक में दिक्कतें हो रही थीं, क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण पहले ही लोगों को परेशान कर रहा है और इस आग से निकलने वाला धुआं आसपास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा था.

बुराड़ी में कूड़े के ढेर में आग लगी

आसपास के लोगों ने पानी का छिड़काव कर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि कूड़े के ढेर में आग कैसे लगी थी.

बड़ा हादसा टला

जहां आग लगी थी, वहां एक बड़ा हादसा होते-होते भी टल गया, क्योंकि जिस जगह पर आग लगी थी उसके आसपास कई मिनी बस खड़ी हुई थीं. जिसमें सीएनजी किट लगी हुई थीं. लोगों को डर था कि कहीं आग उन बसों तक ना पहुंच जाए.

उनकी वजह से तुरंत आसपास के लोगों ने कूड़े के ढेर पर पानी डालना शुरू कर दिया, लेकिन तब तक आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी और आग पर काबू पाने में 2 घंटे का समय लगा. गनीमत रही कि आग बसों तक नहीं पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.

धुएं से आसपास के लोगों

राजधानी दिल्ली में पहले ही लोग प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. ऐसे में छोटे-छोटे जगहों पर आग लगने से प्रदूषण और भी ज्यादा फैल जाता है. जिससे आबोहवा तो खराब होती है लोगों को सांस तक लेने में दिक्कत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details