नई दिल्लीः नरेला पॉकेट 11 के एक मकान में खाना बनाते हुए अचानक आग लग गई. घर में लगी आग के बाद पूरा सामान जलकर राख हो गया. दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. आग बुझाते हुए एक दमकलकर्मी को भी चोट लगी है.
नरेलाः खाना बनाते समय घर में लगी आग, सामान जलकर राख
दिल्ली के नरेला पॉकेट 11 में घर में भीषण आग लग गई, जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
नरेला के एक घर में आग
गनीमत रही कि कोई इंसान इसमें हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. अनुमान जताया जा रहा है कि आग घर में खाना बनाने वाले सिलेंडर से हुई लीकेज या सिलेंडर का चूल्हा खुला रहने की वजह से लगी.
आग लगने की असली वजह जांच के बाद ही साफ हो पाएगी. काफी हद तक आग पर काबू पाए जाने के बाद कूलिंग का काम जारी है. दमकल विभाग और पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि घर में आग कैसे लगी.