नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीती देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रात के समय कावड़ लेकर जा रही ट्रक को दूसरी तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. इस हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के लोग पहुंचे.
बचाव के लिए पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. यह हादसा मुकरबा चौक से अलीपुर जाने वाले रोड पर हुआ है. यहां वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है. पुलिस के अनुसार दोनों गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज थी कि इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.