दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरीः शोभा यात्रा की परमिशन ना होने के बावजूद हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े - रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा नहीं निकलेगी

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में इस साल रामनवमी पर शोभायात्रा नहीं निकलेगी. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने जहांगीर पुरी एसएचओ को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए. सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर शोभायात्रा निकालने पर रोक लगाई गई है. हालांकि हिंदू संगठनों का कहना है कि वह रोक के बावजूद शोभा यात्रा निकालेंगे. इसके लिए वीडियो वायरल करके लोगों से आह्वान किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 7:35 PM IST

हिंदू संगठन ने अनुमति न होने के बावजूद शोभायात्रा निकालने पर अड़े

नई दिल्लीःआगामी रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने का पूरा मन बना चुके हिंदू संगठनों को इस पर मायूसी ही हाथ लगती दिख रही है. करीब एक साल पहले हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में जहांगीरपुरी इलाके में ही सांप्रदायिक दंगे हुए थे, जिसके मद्देनजर राम नवमी पर घोषित शोभायात्रा निकालने की अनुमति दिल्ली पुलिस की तरफ से नहीं दी गई. अनुमति न मिलने के बावजूद हिंदू संगठन शोभायात्रा निकालने का पूरा मन बना चुके हैं.

उनका कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से तय कार्यक्रम के मुताबिक शोभायात्रा निकालेंगे, जिसके लिए वह सभी हिंदुओं को के ब्लॉक में एकत्र होने का आह्वान कर रहे हैं. वीडियो बनाकर के पूरे सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिंदू समाज के ब्लॉक जहांगीरपुरी में एकत्र हो जहां से कल शोभायात्रा निकाली जाएगी, लेकिन वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि संवेदनशील इलाका होने की वजह से जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं है. इसके लिए कल बड़ी मात्रा में पुलिस बल भी जहांगीरपुरी इलाके में तैनात होगी.

ये भी पढ़ेंः CM Kejriwal On PM Modi: केजरीवाल बोले- जिस दिन PM मोदी सत्ता से बेदखल होंगे, भाजपाइयों को जेल में डाल देंगे...

अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के दिल्ली प्रभारी सचिन शर्मा का कहना है कि परमिशन नहीं दी गई, लेकिन उसके बावजूद कल की शोभायात्रा निकाली जाएगी. शांतिपूर्ण तरीके से डंके की चोट पर शोभा यात्रा कल तय कार्यक्रम के अनुसार निकलेगी, जिसके लिए उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया गया है कि वह किसी भी धर्म की भावना को ठेस नहीं पहुंचाएंगे. उन्होंने सवाल किया कि शोभा यात्रा निकलने के मात्र एक दिन पहले परमिशन कैंसिल होने की जानकारी क्यों दी गई? जब पूरी तैयारियां हो चुकी थी और सभी लोगों को निमंत्रण दिया जा चुका था। सारे खर्च पूरे हो चुके हैं तो ऐसे में कार्यक्रम को रद्द करना संभव नहीं है.

सोशल मीडिया का सहारा लेकर वीडियो वायरल कर लोगों को शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया जा रहा है. इस तरीके के वीडियो सोशल मीडिया पर एक दो नहीं बल्कि अनगिनत सामने आ रहे हैं, जहां हिंदू समाज से जुड़े लोग हिंदुओं को एकजुट होने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया कानून व्यवस्था को देखते हुए जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Road Accident: सड़क हादसे में पैदल चलने वाले सबसे ज्यादा गंवाते हैं जान, जानिए आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details