दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Main Points of LG Speech: दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण की मुख्य बातें

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण से हुई. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. आइए जानते हैं उनके अभिभाषण की प्रमुख बातें.

Highlights of Lieutenant Governor speech
Highlights of Lieutenant Governor speech

By

Published : Mar 17, 2023, 2:48 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण से हुई. उनके 20 मिनट के अभिभाषण में उन्होंने दिल्ली सरकार के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों को बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई बाधाओं के बाद भी केजरीवाल सरकार ने अच्छे काम किए. उन्होंने दिल्ली सरकार की तारीफ की.

वहीं शिक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों को बताते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि 10 वीं और 12 वीं में शानदार नतीजा आया. सरकारी स्कूल में लगभग 20 हजार कमरे बनाये गए हैं. दिल्ली सरकार ने अलग शिक्षा बोर्ड की स्थापना की और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के दूसरे चरण का कार्य भी पूरा होने वाला है. इसके अलावा दिल्ली में कई अंडरपास, फ्लाईओवर से संबंधित योजना का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि पूरी दिल्ली मे 1 लाख 35 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. और तो और 75वें स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरी दिल्ली में 500 राष्ट्रीय झंडे भी लगाए गए हैं. उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार ने 34 हजार नई पाइपलाइन बिछाई, जिसके साथ चंद्रावल और वजीराबाद की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट योजना भी पूरी होने वाली हैं.

उन्होंने आगे बताया कि सामाजिक सुरक्षा और कल्याण क्षेत्र में वृद्धावस्था सहायता योजना के तहत 4.08 लाख लोगों को पेंशन दी गई है. वहीं एक लाख से ज्यादा लोगों को विशेष आवश्यक पेंशन का भुगतान करने के साथ 3.50 लाख संकटग्रस्त महिलाओं को भी वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए कार्यों के जिक्र करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि, दिल्ली के स्वास्थ्य में बहुत शानदार काम हुआ है. इसके अंतर्गत 38 मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और 522 मोहल्ला क्लिनिक बनाये गए. नए अस्पतालों में 16 हजार नए बेड जोड़े जाएंगे. इसके साथ दिल्ली में केजरीवाल सरकार सभी को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करेगी.

ऊर्जा क्षेत्र के कार्यों के बारे में बात करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि, दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक फ्री बिजली और 201 से 400 तक यूनिट वालों को सब्सिडी मिल रही है. दिल्ली में गत वर्ष 29 जून को पीक बिजली डिमांड पूरी की गई. दिल्ली में बिजली दर पड़ोसी राज्य से सबसे कम है. इसके अतिरिक्त परिवहन क्षेत्र कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, डीटीसी में 1,500 बस जोड़ी जा रही हैं. वहीं महिलाओं को हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अपने अभिभाषण में उन्होंने पर्यावरण बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार की हरित और स्वच्छ दिल्ली के लिए प्रतिबद्धता का ज़िक्र भी किया. साथ ही साथ वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगातार व्यापक प्रयास और वायु की गुणवत्ता मापने के लिए 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन की स्थापना की भी बात कही. इसके अलावा धूल से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए पूरी दिल्ली में मैकेनिकल रोड स्वीपर और वाटर स्प्रिंकलर तथा एंटी-स्मॉग गन तैनात करने पर भी रोशनी डाली.

यह भी पढ़ें-Delhi Budget Session 2023: सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

एलजी ने कहा कि, वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार की दिशा में सरकार के प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. गंभीर वायु गुणवत्ता 2021 में 24 दिनों से गिरकर 2022 में 6 दिन रह गई है. यमुना नदी में गिरने वाले 18 प्रमुख नालों को इंटरसेप्टर सीवर परियोजना में कवर करने के साथ उनके कमान क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले उप-नालों के प्रवाह को रोक कर उपचारित किया गया है. इसके साथ 78 फीसद अनधिकृत कॉलोनियां भी सीवरेज सिस्टम से जोड़ दी गई हैं. उन्होंने अभिभाषण में यह भी कहा कि, दिल्ली के वेटलैंड प्राधिकरण ने 1018 जल निकायों की जियो-टैगिंग और मैपिंग का काम पूरा कर लिया है. दिल्ली सरकार द्वारा मिशन मोड में सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए विशेष कार्यबल का गठन किया गया है और व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है. दिल्ली में हरित क्षेत्र 342 वर्ग किलोमीटर हो गया है जो 23.06 फीसद क्षेत्र को कवर करता है.

यह भी पढ़ें-LG Targeted Kejriwal: सीएम केजरीवाल के सामने LG ने कहा- बोलने की मर्यादा टूटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details