दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Road Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर - दिल्ली पुलिस

दिल्ली के मुकुंदपुर रेड लाइट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर
दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 9:03 PM IST

दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. ताजा घटना मुकुंदपुर रेड लाइट के पास का बताया जा रहा है, जहां आउटर रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक कार ट्रक के टक्कर के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई. इस हादसे में तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. घटना मंगलवार शाम करीब 5 के आसपास की है.

दरअसल, आउटर रिंग रोड पर हमेशा बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है. इसी दौरान मुकुंदपुर रेड लाइट के पास तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक जो की मुकरबा चौक से बुराड़ी की तरफ जा रहा था. उसने मुकुंदपुर रेड रेड लाइट पर अचानक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. उसके बाद ट्रक खुद भी पलट गई. इस हादसे में एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. गाड़ी की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रक कितनी तेज रफ्तार में थी. टक्कर लगने से 3 से 4 लोग घायल हुए हैं. इस घटना के बाद सड़क पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया.

ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, सड़क पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा

सवालों के घेरे में दिल्ली पुलिस: दिल्ली पुलिस ने घायलों को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है जब तेज रफ्तार से गाड़ी सड़क पर दौड़ लगा रही थी तब ट्रैफिक पुलिस के जवान कहा थे? मुकुंदपुर रेड लाइट पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद क्यों नहीं था? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:

  1. Road Accident: बुराड़ी में यमुना पुस्ते पर तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शे को मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत
  2. Accident in Delhi: दिल्ली के संसद मार्ग थाना के सामने डीटीसी की बसों में जोरदार टक्कर, दोनों ड्राइवर गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details