नई दिल्ली/मेरठः दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. हालांकि, उसमें एक युवती की हत्या कर शव के टुकड़े किए गए थे. इस मामले में अब एक बच्चे की हत्या की गई है. मेरठ में मंगलवार को बच्चे (10) की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. दिल्ली के प्रीत विहार निवासी मानव (10) की हत्या करके मेरठ में छुपाया गया था. इस मामले में दिल्ली के प्रीत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को पुलिस आरोपी को लेकर शव की बरामदगी के लिए मेरठ लेकर पहुंची थी. लेकिन उससे पहले ही खेत में दबे बच्चे के शव को कुत्तों ने नोच लिया था.
जिले के थाना इंचोली क्षेत्र के नंगला ईशा गांव की घटना है. मंगलवार को पुलिस ने गन्ने के खेत में बच्चे (10) की सिर कटी लाश बरामद की है. खेत में अचानक कुत्तों को लाश नोचते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खेत से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसके साथ ही आसपास के इलाके में जब कांबिंग की गई तो पुलिस ने कुत्तों के कब्जे से लाश का सिर बरामद कर लिया है.