दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Car Free Day: साइकिल पर करीब 40 किलोमीटर चलकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे हरपाल राणा

आज 22 सितंबर है, आज पूरा विश्व कार रहित दिवस मनाता है. दुनिया के सामने बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए इस दिन जागरूक लोग कारों का उपयोग नहीं करते हैं, ताकी प्रदूषण की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सके. ऐसे में आरटीआई एक्टिविस्ट और समाज सेवी हरपाल राणा साइकिल पर करीब 40 किलोमीटर का सफर तय कर राष्ट्रपति भवन पहुंचे, साथ ही लोगों को जागरूक किया.

Car free day
Car free day

By

Published : Sep 22, 2021, 2:08 PM IST

नई दिल्ली: आज कार फ्री डे है. इस मौके पर कादीपुर इलाके के आरटीआई एक्टिविस्ट और समाज सेवी हरपाल राणा ने साइकिल से 40 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे. वह अपने मासिक पत्राचार के लिए कादीपुर गांव से राष्ट्रपति भवन तक साइकिल पर यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें 40 किलोमीटर का सफर तय करना होगा. लोगों को जागरूक करने के लिए खुद समाजसेवी इस तरह की काम करते रहते हैं. ताकि लोगों को पर्यावरण से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया जा सके.

आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल राणा ने बताया कि वह कादीपुर गांव से राष्ट्रपति भवन तक करीब 35 से 40 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करेंगे. क्योंकि आज का दिन कार मुक्त दिवस मनाया जाता है और वह कार नहीं चलाते.

Car free day.

ये भी पढ़ें: दशकों से उठ रही नरेला बस टर्मिनल बनाने की मांग, परिवहन विभाग हर बार दे रहा अलग-अलग जवाब

लगातार बढ़ते प्रदूषण की समस्या सबके सामने हैं और सरकार लगातार प्रदूषण पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है. उसके बावजूद भी लोग प्रदूषण के जाल में फंसते जा रहे हैं. सड़कों पर वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण से अनेक तरह की बीमारियां लोगों को हो रही हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कदम उठाए जाने बहुत ही आवश्यक हैं. लेकिन समस्या से निजात पाने के लिए लोगों को खुद भी जागरूक होना होगा.

ये भी पढ़ें: गिलोय घोषित हो सकती है राष्ट्रीय औषधि, कई राज्यों में शुरू हुआ शोध

बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल राणा लोगों की सेवा के लिए सरकारी विभाग में पत्राचार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी तरह से लोगों में जागरूकता के कारण प्रदूषण से होने वाली समस्या भी से छुटकारा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कम से कम एक दिन के लिए ही सही इस तरह की मुहिम को बढ़ावा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details