दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला में में मिला अधजला शव - delhi police found dead body

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिला है. शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने post-mortem के लिए भेज दिया है. आसपास के थानों में गुमशुदा लोगों की शिकायतों की जांच भी की जा रही है.

पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम

By

Published : Dec 15, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली: बुधवार सुबह नरेला थाना एरिया के अंतर्गत बांकनेर गांव के पास खाली खेत में एक युवक का शव मिला जो आधा जला हुआ था. आधे जले शव होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है. शव के पास से कोई ऐसी चीज़ भी नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. नरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया गया है.


नार्थ दिल्ली में इस तरह के शव मिलने का यह आज दूसरा मामला सामने आया है. पहला शव किराड़ी क्षेत्र में टुकड़ों में कटा हुआ मिला था. जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है. दूसरा शव यहां बांकनेर में आधा जला मिला है. जिसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी वारदात को अंजाम देने के बाद पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई है. जब आसपास के लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को जानकारी दे दी गई.

ये भी पढे़ं: दिन-दहाड़े ऑफिस के गार्ड की पिटाई कर लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आसपास के थानों में भी पूछताछ की जा रही है कि किसी के गुमशुदा होने की शिकायत तो नहीं मिली है. जिससे जल्द से जल्द मृतक व्यक्ति की पहचान की जा सके. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने सभी को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details