नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में अनलॉक के दौरान एमएचए (MHA) की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस के बाद अब जिंदगी की गाड़ी धीरे-धीरे वापस पटरी पर लौटती नजर आ रही है. लेकिन राजधानी दिल्ली में जिम और फिटनेस सेक्टर एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें अभी भी सब कुछ ठप पड़ा है. लॉकडाउन होने की शुरुआत से ही जिम पूरी तरीके से बंद है और आज राजधानी दिल्ली के जिम बंद हुए 3 महीने हो गए हैं. जिसकी वजह से दिल्ली के तमाम जिम मालिक काफी परेशान है. लगातार जिम मालिकों के ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा है. ऊपर से जिम में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन बिजली का बिल तमाम खर्चे भी जिम मालिकों के लिए अलग से परेशानी का सबब बने हुए है.
केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
दिल्ली समेत पूरे देश भर में तमाम जिम मालिकों को अभी तक किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं मिली है. अनलॉक में सभी तरह के व्यापार और दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन जिम अभी भी बंद है. अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली के तमाम जिम मालिकों ने अपनी राष्ट्रव्यापी संस्था इंडिया एक्टिव के तहत हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि अपनी समस्याओं के बारे में भी बताया जिसके बाद नितिन गडकरी ने जिम मालिकों को पूरी सहायता का आश्वासन भी दिया है.