दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव में सक्रिय भूमिका नहीं निभाएगा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी - Delhi Gurdwara Management Committee

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा कि प्रबंधन समिति एमसीडी चुनाव में स्पष्ट तौर पर किसी भी दल का समर्थन या विरोध नहीं करेगी. हालांकि कमेटी (Delhi MCD election) के सदस्य कांग्रेस के अतिरिक्त किसी भी दल से चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 5, 2022, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (Gurdwara Prabandhak Committee) अहम भूमिका नहीं निभाएगी. कमेटी के चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा कि प्रबंधन समिति एमसीडी चुनाव में स्पष्ट तौर पर किसी भी दल का समर्थन या विरोध नहीं करेगी. हालांकि जो भी सदस्य चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह कांग्रेस के अतिरिक्त किसी भी दल से (Delhi MCD election) चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.

हरमीत सिंह कालका रकाबगंज गुरुद्वारे में बनाए गए नवनिर्मित जोड़ा घर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. रकाबगंज गुरुद्वारे में बनाए गए नवनिर्मित जोड़ा घर का उद्घाटन करते हुए हरमीत सिंह कालका ने कहा कि गुरु पर्व से पहले नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है. इससे गुरुद्वारे में आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी. उन्होंने बताया कि जहां गुरुद्वारे में 1000 जोड़ी जूते रखने की भी जगह नहीं थी, वहीं अब इस नवनिर्मित भवन में 28 सौ से ज्यादा जूते के रैक बनाए गए हैं. इसके साथ ही 5000 से ज्यादा लोगों के लिए कड़ा, प्रसाद इत्यादि का वितरण भी किया जा सकेगा. इसके अलावा गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है.

एमसीडी चुनाव में सक्रिय भूमिका नहीं निभाएगा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

ये भी पढ़ें: छोटे बच्चों की मस्ती की पाठशाला का वीडियो वायरल, दिल्ली डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन द्वारा किसी को भी किसी दल से चुनाव लड़ने की स्वीकृत मिलने के बाद से प्रबंधन कमेटी में हलचल तेज हो गई है. कमेटी के लोग अलग-अलग क्षेत्रों से जीतने वाले दल से अपनी बात कर रहे है. कई सदस्य भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं से बैठक कर अपनी पैरवी करने में जुट गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details