नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में सरकारी फ्लैट्स में दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी हो गई. जानकारी के मुताबिक चोर दो घरों से 20 लाख के गहने और कैश लेकर फरार हो गए. इस वारदात के बाद गुलाबी बाग इलाके के लोगों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और रोड जाम किया.
नॉर्थ दिल्ली में सरकारी फ्लैट्स के अंदर लाखों की चो इलाके के लोगों का आरोप है कि उनके घरों में दिनदहाड़े चोरी हो जाती है, जबकि उनके फ्लैट्स परिसर में पुलिस चौकी के साथ थाना भी है.
गुरुवार शाम गुलाबी बाग के दो मकानों में चोरों ने तसल्ली से चोरी को अंजाम दिया. इस मकान में रहने वाले लोग जब अपनी ड्यूटी खत्म कर यहां पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से सारा ज्वेलरी और कैश गायब था.
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर में हाल में ही शादी थी जिसके कारण लॉकर से सारे गहने लाकर घर के लॉकर में रखे थे. जिससे चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ ज्वेलरी समेत कैश ले उड़े.
लोगों ने गुलाबी बाग थाने के बाहर सड़क जाम कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इलाके के लोगों का आरोप है कि उनके इलाके में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. जबकि दिल्ली सरकार के प्रशासनिक फ्लैट्स के बीच में ना सिर्फ पुलिस चौकी है बल्कि गुलाबी बाग थाना भी इसी में बना हुआ है. फिर भी यहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.
थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों के विरोध प्रदर्शन करते हुए इलाके के एसएचओ तुरंत बाहर आकर मामले को शांत करने की कोशिश करने लगे और लोगों को आश्वासन दिया कि आगे से उनके इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाएगी जिसके बाद लोग शांत होकर वापस लौट गए.