नई दिल्ली:दिल्ली के डिलाइट जोन वेगस मॉल में देव दीपावली (Dev Deepawali organized at Vegas Mall) समारोह का आयोजन किया गया. हिन्दू धर्म में देव दीपावली की एक खास मान्यता है. इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था और इसी जीत का उत्सव मानाने के लिए देव दीपावली मनाई जाती है.
दिल्ली के वेगस मॉल में मनाई गई भव्य देव दीपावली, लोग हुए भाव विभोर - वेगस मॉल में देव दीपावली समारोह का आयोजन
दिल्ली के डिलाइट जोन वेगस मॉल में देव दीपावली (Dev Deepawali organized at Vegas Mall) समारोह का आयोजन किया गया. देव दीपावली समारोह की शुरुआत खूबसूरती से बनाए गए 'पुष्पक विमान' की प्रस्तुति के साथ हुई और लोगों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया.
देव दीपावली की उत्तर भारत में विशेष मान्यता है. गंगा घाटों और मंदिरों में दीपदान कर इसे धूम धाम से मनाया जाता है. इसी मान्यता के साथ वेगस मॉल ने भव्य तरीके से मनाने के लिए आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता पंडित अजय भाई ने की. देव दीपावली समारोह की शुरुआत खूबसूरती से बनाए गए 'पुष्पक विमान' की प्रस्तुति के साथ हुई. लोगों ने इसके प्राचीन विवरण और भव्य स्वरूप की प्रशंसा भी की. देव दीपावली के उत्सव को आलौकिक रूप से देने के लिए हजारों दीये जलाए गए. कार्यक्रम शाम को आयोजित किया गया था. शाम की आरती अजय भाई ने की और यहां आए लोगों ने उनके साथ भगवान की स्तुति की. आरती के बाद भजन और भक्तिमय गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई.
ये भी पढ़ें:इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने किया डिजिटल रेप, डॉक्टर गिरफ्तार
वेगस मॉल के एवीपी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि देव दीपावली के साथ हमने द्वारका उपनगर के लोगों को अपनी दिव्य सस्कृतिक और प्रथाओं से जोड़ने का प्रयास किया है. यहां आए लोगों को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ इस उत्सव का हिस्सा बनते देखना एक उत्साहित करने वाला अवसर है. यहां पर अजय भाई की उपस्थिति ने इसे बहुत खास बनाया और उनके शब्दो एवं भजन ने लोगों को विभोर कर दिया. उन्होंने अपनी टीम को बधाई दी और इस कार्यक्रम का हिस्सा बने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप