नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से बंटने वाला राशन बादली इलाके के सिरसपुर गोदाम (Siraspur Godown) में सड़ने की कगार पर मिला. ये राशन पिछले लॉकडाउन में दिल्ली सरकार द्वारा गरीबों को दिया जाना था, लेकिन लापरवाही के चलते नुकसान हो रहा है.
दिल्ली सरकार की लापरवाही आई सामने
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से दिल्ली सरकार (Delhi Government) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां लॉकडाउन के दौरान लोगों को दो जून की रोटी तक का बंदोबस्त कर पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं सैकड़ों टन सरकारी अनाज सिरसपुर के एक गोदाम (Siraspur Godown) में सड़ रहा है. पिछले लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार के पास में जरूरतमंदों को बांटने के लिए अनाज दिया गया था. अलग-अलग स्कूलों में ये अनाज पहुंचा था लेकिन उस पूरे अनाज को पब्लिक में ना बांट कर सिरसपुर के गोदाम में रख दिया गया. जहां अनाज सड़ रहा है और उसकी डेट एक्सपायर हो चुकी है. सिरसपुर गांव के इस गोदाम में नरेला के आसपास के स्कूलों का अनाज सिरसपुर के गोदाम में डालकर छोड़ दिया गया. गरीबों में बांटे जाने वाला यह अनाज अब बर्बाद हो रहा है.