नई दिल्लीः दिल्ली में मौसम और महंगाई दोनों अपनी गर्मी से लोगों को परेशान कर रहे हैं. दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. वहीं दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव भी दिनों दिन बढ़ रहे हैं. बीते 15 सालों में अदरक के दाम में रिकॉर्डतोड़ महंगाई दर्ज की गई है. अदरक करीब 15 साल पहले 100 से 120 रुपये प्रति किलो होता दर्ज किया गया था. वहीं शुक्रवार को भी आजादपुर मंडी में अदरक का भाव 15 साल बाद 200 से 250 रुपये प्रति किलो है, जिसको लेकर सब्जी खरीदार भी परेशान हैं. कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल इसी सीजन में अदरक की कीमत 20 से 25 रुपये प्रति किलो थी. मौजूदा साल में अदरक की पैदावार कम होने की वजह से दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिसका असर दूसरी सब्जियों पर भी पड़ रहा है.
आजादपुर मंडी के अदरक कारोबारी वरुण चौधरी ने बताया कि साल 2008-09 में अदरक के दाम सबसे ज्यादा बढ़े थे. उस वक्त अदरक के दाम 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए थे, लेकिन पिछले साल अदरक की खपत कम होने की वजह से किसानों ने इस बार अदरक की खेती नहीं की, जिस कारण अदरक की मांग ज्यादा है और सप्लाई कम होने की वजह से दाम लगातार आसमान छूने लगे हैं.
मंडी में अदरक के भाव 200 रुपये प्रति किलो पार कर चुका है. फुटकर बाजारों में यह अदरक 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जिसका असर मंडी में बिकने वाली दूसरी सब्जियों, भिंडी, टमाटर, टिंडा, शिमला मिर्च, अरबी, बीन्स, लौकी तोरी के दाम पर भी पड़ रहा है. वेजिटेबल एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि आजादपुर मंडी में शिमला मिर्च का भाव 20 से 25 रुपये प्रतिकिलो है. वहीं टमाटर के भाव 250 से 300 प्रति कैरेट (25 किलो) है. भिंडी के थोक भाव 30 रुपये प्रति किलो है, जो फूटकर बाजार डेढ़ से दोगुने दाम में बिक रही है.