नई दिल्ली: कोरोना काल के चलते पिछले करीब ढाई साल से स्कूल कॉलेज सभी बंद है, बच्चे घर में ही थे और ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. ऐसे में उनकी पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. कुछ बच्चे तो पढ़ाई से संबंधित कई चीजों को भूलते जा रहे थे और कंपटीशन भी बीट नहीं कर पा रहे थे. जिसकी वजह से बच्चों का मानसिक विकास जिस तरीके से होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा था.
दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में कॉइन फॉर गार्बेज फाउंडेशन नामक एक समाजसेवी संस्था द्वारा बच्चों के लिए जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया. इस कंपटीशन में बच्चों से जनरल नॉलेज के सवाल पूछे गए और कई अन्य पुरस्कार भी बच्चों को दिए गए. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बच्चे पहुंचे जो मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी, मुकुंदपुर ,भलस्वा ,बुराड़ी, आदर्श नगर इलाके से आए थे.
इसे भी पढ़ेंःExclusive: डीयू: शताब्दी वर्ष के जश्न में इन्हें डिग्री पूरा करने का मिलेगा एक और मौका
कंपटीशन के दौरान अलग-अलग तीन कैटेगरी मैं क्वेश्चन पेपर बनाए गए. इन क्वेश्चन पेपर को 9th से लेकर कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों तक को दिया गया और उनके क्वेश्चन उन्हें वहीं बैठ कर हल करने थे,उसी समय इन पेपरों की जांच कर बच्चों का रिजल्ट बताया गया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. साथ ही सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया.जिससे हर बच्चे का मनोबल बढ़े और पिछले ढाई सालों से पढ़ाई और कंपटीशन उसे दूर रह चुके इन बच्चों का मानसिक विकास भी अब दोबारा तेजी से हो सके और छात्र-छात्राएं दोबारा से अपनी पढ़ाई को लेकर पटरी पर वापस दौड़ सकें.