नई दिल्ली :बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 9 कमालपुर में एमसीडी का भ्रष्टाचार सामने आया है. कई महीनों से कूड़ा उठाने की गाड़ियां निगम स्कूल के अंदर धूल फांक रही हैं. एक बार भी गाड़ियों को कूड़ा उठाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया. इलाके में गंदगी और कूड़े से लोग परेशान हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पदाधिकारियों ने इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं.
दिल्ली में बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत कमालपुर के निगम स्कूल (Kamalpur Nigam School) में कूड़ा ढोने की छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ियां खड़ी हैं. ये सभी गाड़ियां नई हैं. सभी कूड़ा ढोने की छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ियां कई महीनों से खड़ी हैं, जिसको लेकर अब कमालपुर वार्ड के निगम पार्षद और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. दरअसल ये गाड़ियां सांसद मनोज तिवारी द्वारा सांसद निधि से यहां के निगम पार्षद को छोटी गलियों में कूड़ा उठाने के लिए दी गई थी, लेकिन जब से ये गाड़ियां आई तब से एक स्कूल में खड़ी हैं और जर्जर हो रही हैं.
बुराड़ी में कूड़ा गाड़ी कई महीनों से फांक रहीं धूल ये भी पढ़ें-शराब के ठेकों की इमारतों की जांच करेगी एसडीएमसी, 15 दिन में विभाग सौंपे रिपोर्ट
चूहों ने इन गाड़ियों की नई सीटें काट दिया है और इनके ऊपर धूल मिट्टी देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये गाड़ियां कितने लंबे वक्त से नहीं चलाई गई हैं. गाड़ियों का यदि आप मीटर देखेंगे तो गाड़ियां मात्र 25 से 30 किलोमीटर के बीच ही चली हैं क्योंकि गाड़ियां शोरूम से निकलकर सीधी यहां आईं उसके बाद प्रयोग ही नहीं की गईं.
यहां के निगम पार्षद कस्तूबा नंद बलोदी सदन में भी अपने क्षेत्र में कूड़ा नहीं उठ पाने का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन उनके ही वार्ड में इस तरह से गाड़ियां खड़ी खड़ी बर्बाद हो रही हैं.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को जब इस बात की भनक लगी तो वे स्कूल पर पहुंचे और विरोध जताया और कहा कि यह पब्लिक का पैसा है. सांसद निधि जनता के टैक्स के पैसे से बनती है और उस पैसे का यहां निगम द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. इस समस्या के बारे में जब स्थानीय भाजपा के स्थानीय निगम पार्षद कस्तूरबा नंद बलोदी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये गाड़ियां इलेक्ट्रिक हैं और इन्हें चार्ज करने की वार्ड में कोई व्यवस्था नहीं है. इसीलिए इन्हें प्रयोग नहीं की जा सकी.
ये भी पढ़ें-#DelhiPollutionUpdate : प्रदूषण से लोग बेहाल, दिल्ली का AQI पहुंचा 372
इस मौके पर निगम स्थायी समिति (MCD Standing Committee) के सदस्य अजय शर्मा भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे और यह भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे. अजय शर्मा ने कहा कि ये गाड़ियां यहां पर डंप खड़ी हैं. साथ ही स्कूल की बिल्डिंग के भी कुछ कमरे नहीं खुल पा रहे हैं और हो सकता है कि ये गाड़ियां कागजों में निगम द्वारा चालू दिखाई गई हो और इनके ड्राइवर्स को सैलरी भी जा रही हो. इसलिए वे निगम के सदन में यह मुद्दा उठाकर पूरी जांच करवाएंगे.
वजह चाहे जो भी हो, लेकिन करीब डेढ़ साल से लोगों की सुविधा के लिए लाई गई हैं. गाड़ियां निगम स्कूल के अंदर धूल फांक रही हैं, जिससे पैसों की बर्बादी भी हो रही है. भ्रष्टाचार का आरोप तो लग ही रहा है. साथ ही जनता को गंदगी और कई अन्य समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ रहा है.