दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के करीबी प्रमोद की गोली मारकर हत्या - हिरंकी गांव में बदमाशों मारी गोली

हिरंकी गांव में कुख्यात बदमाश नीरज बवाना के करीबी प्रमोद की हत्या का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने 13 राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

Gangster Pramod murdered in Hiranki village
गैंगस्टर प्रमोद की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 28, 2022, 10:51 AM IST

नई दिल्ली: हिरंकी गांव में कुख्यात बदमाश नीरज बवाना के करीबी माने जाने वाले प्रमोद कि तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये तीनों लोग एक बाईक पर आए जिसमें से दो पीछे बैठे थे. बदमाशों ने प्रमोद पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शूरू कर दी. लगभग 13 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें से 10 गोली प्रमोद को लगी, जिससे प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिरंकी गांव बीती रात गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जिसमें प्रमोद नाम के गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने 13 राउंड के करीब गोलियां चलाईं, जिसमें प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई.

गैंगस्टर प्रमोद की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें: Shahdara Gangrape Case : दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिग सहित नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रमोद बजाड़ नीरज बवानिया गैंगस्टर का रिश्तेदार भी है और गैंगस्टर अमित भूरा को पुलिस कस्टडी से भगाने व पुलिस से हथियार छीनने के मामले में भी इस पर केस दर्ज थे. लेकिन पिछले कई सालों से यह जुर्म की दुनिया छोड़कर गांव में ही अपना बिजनेस कर रहा था और सामाजिक कार्यों में भाग ले रहा था. बीती रात प्रमोद बजाड़ के घर के पास ही तीन युवक बाइक पर सवार थे और उसका इंतजार कर रहे थे जैसे ही वह अपने प्लॉट से घर पास पहुंचा तो उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. प्रमोद को करीब 10 गोलियां लगी और प्रमोद की मौत हो गई. तीनों युवक मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने गैंगवार की बात नहीं कही है, लेकिन प्रमोद पर पहले कई मुकदमे दर्ज थे और गैंगस्टरों से जुड़ा था कहीं न कहीं मामला यह गैंगवार का ही मिल सकता है.

गैंगस्टर प्रमोद की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें: Bulli Bai App Case : आरोपी नीरज बिश्नोई की जमानत याचिका खारिज

बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रमोद सुपुत्र सुखबीर सिंह जिसकी उम्र 38 वर्ष है. उन्हें गोलियां लगी थी और उन्हें तुरंत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को मौके पर 10 खाली गोली के खोल भी मिले हैं जो अलग-अलग जगह पर गिरे हुए थे. पुलिस ने केस दर्ज केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके ऊपर पहले दो मुकदमे दर्ज थे 307 के दो तो आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज थे. फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details