नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर सब्जी मंडी के फल विभाग के सेब व्यापारियों ने 5 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. सेब व्यापारियों का कहना है कि मंडी में खुलकर भ्रष्टाचार हो रहा है. शिकायत करने के बाद भी प्रशासन और पुलिस बेखबर है.
फल मंडी में सब्जी के ट्रक आते ही भीड़ हो जाती है. जो ट्रक कश्मीर से चलकर दिल्ली 2 दिन में आती है उन्हें दिल्ली बॉर्डर से आजादपुर मंडी तक आने में भी 2 दिन का समय लगता है. गार्ड पैसे लेकर सब्जी के ट्रकों को अंदर घुसने देते हैं और सेब का ट्रक बाहर ही खड़े करने के लिए कहते हैं. इस बात से ही मंडी व्यापारी समिति, मजदूर संघ और ड्राइवरों में काफी रोष है.
ट्रक ड्राइवर और मजदूर परेशान
ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि 5 दिन से हड़ताल है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. गाड़ियों में फल लदे हुए हैं, फिलहाल सर्दी है लेकिन खराब होने का डर है. ट्रक ड्राइवरों से अकेले में लूट कर अपराधी भाग जाते हैं, विरोध करने पर मारपीट भी करते हैं.