नई दिल्ली:राजधानी के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में बदमाशों ने रविवार को बाजार में तरबूज की कीमत मांगने पर विक्रेता की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने जहां घटना को अंजाम दिया वह बीच बाजार में ही स्थित है. मृतक का नाम रामू बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक रामू पिछले कई सालों से मुकुंदपुर सर्विस लेन पर फल सब्जी की दुकान लगाता था. वारदात के दिन वहां सुनील, मोनू और मोंटू नाम के व्यक्ति आए और 3 किलो तरबूज लेकर जाने लगे. जब रामू ने पैसे मांगे तो उन्होंने जेब से चाकू निकालकर रामू पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों के अलावा कई दुकानदार और आवाजाही करने वाले लोग भी मौजूद थे, किसी ने भी रामू को बचाने या उन तीनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की. आरोपियों ने विक्रेता की पत्नी के सामने ही चाकू से कई वार किए और मौका ए वारदात से फरार हो गए.