दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, भारी संख्या में पहुंचे मरीज - शुगर

दिल्ली के आदर्श नगर में पूर्व निगम पार्षद अश्वनी आहूजा की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर एवं परामर्श कैंप का आयोजन किया गया. इस शिविर में सैंकड़ों गरीब लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित स्वास्थ्य जांच करवा कर इसका फायदा लिया.

Delhi: Free health check-up camp organized in Adarsh ​​Nagar, patients thronged
आदर्श नगर में फ्री जांच शिविर

By

Published : Dec 15, 2019, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर के महिंद्रा पार्क में पूर्व निगम पार्षद अश्वनी आहूजा द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर एवं परामर्श कैंप का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों गरीब लोगों ने अपनी दिक्कतों से संबंधित स्वास्थ्य जांच करवा कर इसका फायदा लिया. शिविर में आंख, शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी के साथ-साथ कई स्वास्थ्य संबंधित जांच कराई गई और निशुल्क दवाइयां भी दी गई.

आदर्श नगर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचों का लगा कैंप
इस कैंप में कई प्रकार की स्वास्थ्य जांचों का कैंप लगा था जिसमे थायराइड, आंखें, होम्योपैथी, नाड़ी रोग, मैग्नेटिक थेरेपी, मनोवैज्ञानिक थेरेपी, हड्डियों की जांच, आयुर्वेदिक परामर्श एक्यूप्रेशर, ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी कई बीमारियों का उपचार निशुल्क किया गया था.

समाज की भलाई के लिए ऐसा आयोजन- अश्विनी आहूजा
अश्विनी आहूजा ने बताया कि आने वाले समय वे समाज की भलाई के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर करते रहेंगे और अगर ये आयोजन सफल हुआ तो इसी महीने ऐसे ही कैम्प का आयोजन दोबारा हो सकता हैं. स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने पर स्थानीय लोगो ने अश्विनी आहूजा का धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details