नई दिल्ली:उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस ने एक ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना देने के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है. यह गिरोह अब तक करीब 200 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की वारदात अंजाम दे चुका है. पुलिस को जहांगीरपुरी के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी. उसने बताया कि इसको एक अनजान नंबर से कॉल आया. जिसमें उसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना देने के नाम पर 50 परसेंट सब्सिडी पर लोन देने की बात कही गयी.
उन्हें लोन देने के नाम पर तीन हिस्सों में अलग-अलग सैंतीस हजार रुपये जमा करवा लिए. जब कॉल सेंटर कर्मचारियाें द्वारा फिर से पैसों की मांग हुई तो पीड़ित को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दी. एसएचओ विजेंद्र कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच शुरू की गयी ताे पुलिस ने उत्तम नगर के एक फ्लैट में छापा मारा. जहां से पुलिस ने सलीम खान, ज्योति और मनीष नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया.