नई दिल्ली:उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके में हुई लूट की वारदात को स्पेशल स्टाफ की टीम ने सुलझाते हुए कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई रकम में से 23 हजार रुपये, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
दरअसल एक जुलाई को मॉडल टाउन थाने की पुलिस को सूचना मिली थी घर के अंदर परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित ने बताया था कि रात 2:00 बजे के करीब पूरा परिवार सोया हुआ था. तभी दो बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए और चाकू की नोंक पर घर में रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी और करीब दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ और मॉडल टाउन थाने की पुलिस ने टीम बनाई गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया. इसमें आरोपियों की पहचान करने के बाद, गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई जगहों पर छापेमारी की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान मोहम्मद मामून, हारून शेख और राहुल खान के रूप में की गई.
पूछताछ में उन्होंने अपने साथी के बारे में बताया. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने इनके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी का सामान बरामद कर, पुलिस ने नोएडा और गुड़गांव के दो अन्य चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.