दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व नेशनल चैंपियन शराब की तस्करी में गिरफ्तार,1000 से ज्यादा बोतलें बरामद - शराब तस्कर

नई दिल्ली: उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने 1020 क्वार्टर के शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम संदीप (38) है जो हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2019, 10:50 PM IST

बता दें कि पुलिस कांस्टेबल ने सफेद रंग की सेंट्रो कार को होली चौक के पास संदिग्ध अवस्था में पाया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसमें से तकरीबन 21 कार्टून (1020 क्वार्टर) शराब बरामद की. कांस्टेबल ने इसकी तत्कालीन सूचना उत्तम नगर पुलिस थाने को दी.

शराब तस्कर गिरफ्तार

नेशनल चैंपियन रह चुका है तस्कर
एसएचओ राजकुमार की पुलिस टीम ने संदीप नामक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि तस्कर कार से इन अवैध शराब को हरियाणा के बहादुरगढ़ से लेकर आया था और इनकी सप्लाई दिल्ली में करने वाला था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 10वीं कक्षा तक अपनी पढ़ाई पूरी की है और रेसलिंग के 48 कैटेगरी में नेशनल चैंपियन भी रह चुका है.
पुलिस के मुताबिक, संदीप इससे पहले किसी और अपराधिक मामले में शामिल नहीं रहा. यह उसके खिलाफ पहला आपराधिक मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details