नई दिल्ली: भलस्वा झील पर दिल्ली का सबसे बड़ा छठ घाट हर साल बनाया जाता है. वहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठी मैया की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. पूजा की सारी सामग्री लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भलस्वा झील पर बने छठ घाट पर इस साल भी पहुंचे.
उगते हुए सूरज डूबते हुए सूरज को अर्घ देकर छठी मैया के पूजा अर्चना की, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी पूजन सामग्री फल फूल घाट पर ही छोड़ कर चले गए, जिससे पूरे भलस्वा झील के चारों तरफ किनारों पर गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा था. उसी की साफ सफाई के लिए आज पूर्व निगम पार्षद अजय शर्मा भलस्वा झील पहुंचे और उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ भलस्वा झील पर साफ सफाई का काम किया.
अजय शर्मा ने कहा कि दिल्ली के लिए ये झील बहुत महत्वपुर्ण हैं, इन जिलों की वजह से दिल्ली में पयर्टन को और बढ़ावा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि यहां हर रोज सुबह-सुबह लोग टहलने आतें हैं, मगर गंदगी की वजह से वो लोग भी नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि झील की सफाई में नगर निगम के मजदूरों के अलावा प्राइवेट मजदूरों को भी लगाया गया है और जल्द झील क साफ़ कर लिया जायेगा.