नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में टिकट को लेकर पार्टी में गतिरोध जारी है. अब हरी नगर इलाके से बीजेपी की पूर्व पार्षद किरण चोपड़ा ने एक वीडियो जारी कर सीधा दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर हमला बोला है.
वीडियो में उन्होंने साफ तौर पर अपनी टिकट काटे जाने को लेकर (Former councilor targeted Adesh Gupta) नाराजगी जताई है. इस वीडियो में किरण चोपड़ा का दावा है कि पिछले दिनों जब उनके पति काफी बीमार थे. उन्हे कैंसर की लास्ट स्टेज थी. उस वक्त दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के पीए के पिताजी की तबीयत खराब होने पर उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल आने को कहा गया था. उस दौरान उनके घर में पति की रक्षा के लिए पूजा चल रही थी. उनको हॉस्पिटल पहुंचने में 10 मिनट लग गए और जब तक वह अस्पताल पहुंची तो उनका पीए अपने पिताजी को लेकर वहां से जा चुका था.
पूर्व पार्षद का कहना है कि इस बात से आदेश गुप्ता उनसे बेहद नाराज हुए और अब टिकट काटने की वजह भी वही बात बनी है. पूर्व पार्षद के अनुसार आदेश गुप्ता से मिलने के लिए 10-10 बार टेलीफोन कर समय मांगना पड़ता था. अपने वीडियो में अपने पति की बीमारी और कैंसर से मौत के बारे में भावुक होकर आदेश गुप्ता से सवाल पूछ रही हैं कि क्या आपके घर में आपके बेटे, आपकी बीवी या किसी और को कैंसर हो जाए तो क्या उसे छोड़ दोगे? अगर आपको कैंसर हो जाए तो क्या आपका परिवार आपको छोड़ देगा? तो मैं अपने पति को जिसके साथ 46 साल का रिश्ता था कैसे छोड़ देती.