नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में बुधवार शाम को खाद्य आपूर्ति विभाग और खाद्य आपूर्ति मंत्री ने छापेमारी की. इस छापेमारी में विभाग के अधिकारी और मंत्री ने जिस पहली दुकान पर पहुंचे थे, उस दुकान को सील कर दिया गया. इसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और जैसे ही राशन दुकान वालों को अधिकारियों के छापेमारी की खबर मिली तो वे सभी अपनी-अपनी दुकानों पर ताला लगाकर फरार हो गए.
अधिकारियों ने जिस पहली दुकान पर छापा मारा था, उस दुकान को सील कर दिया गया है. इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री भी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए. इसके बाद मुकुंदपुर इलाके में यह आग की तरह फैल गई. कार्रवाई के दौरान जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे मुंह छिपाकर भागते नजर आए. अधिकारी यह नहीं चाह रहे थे कि कार्रवाई के दौरान उनकी तस्वीर मीडिया के सामने आए.