दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा, ठक-ठक गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार - रोहिल्ला पुलिस ने किया लूट का खुलासा

उत्तर दिल्ली के सराय रोहिल्ला पुलिस ने पिछले दिनों एक व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है. इस मामले में ठक ठक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

five-members-arrested-of-thakthak-gang-in-delhi
ठक-ठक गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2020, 9:47 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर दिल्लीके सराय रोहिल्ला पुलिस ने ठक ठक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 12 लाख 80 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं. सराय रोहिल्ला थाने में गाजियाबाद निवासी चंद्रेश्वर कामत 13 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि वह कार से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से गुजर रहे थे, तभी ठक ठक गिरोह के सदस्यों ने रुपये से भरा बैग कर के अंदर से उड़ा दिया. डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए एसआई पंकज ठाकरान और एसआई पुष्पेंद्र सरोहा के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई है.

ठक-ठक गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार



खंगाले गए 200 सीसीटीवी कैमरे


पुलिस टीम ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के आसपास लगे 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. पुलिस ने वारदात में शामिल पांच युवकों की पहचान करने के साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए मदनगीर इलाके पर नजर रखनी शुरू कर दी. इस बीच 21 अक्टूबर को सूचना मिली कि ये बदमाश सराय रोहिल्ला इलाके में आए हैं, फिर एसआई पंकज और एसआई पुष्पेंद्र की टीम ने पवन, प्रदीप, चंदन, पी करन और विजय को गिरफ्तार कर लिया. विजय पर सनलाइट कालोनी थाने में लूट के दो मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस को विजय नाम के बदमाश की लंबे समय से तलाश थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details