दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आदर्श नगर में पांच कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद

आदर्श नगर थाना पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 14 मई को आदर्श नगर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और कुछ कैश भी बरामद हुआ है.

पांच कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
पांच कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2021, 2:59 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की आदर्श नगर थाना पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 14 मई को आदर्श नगर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और कुछ कैश भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं-पोंजी स्कीम के नाम पर ठगी: 2 और ठग गिरफ्तार, अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी


आदर्श नगर पुलिस ने पांच कुख्यात बदमाश किए गिरफ्तार

आदर्श नगर थाना पुलिस ने पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो कि लगातार लूट की वारदातों को राह चलते लोगों के साथ अंजाम दे रहे थे. दिल्ली पुलिस को 14 मई को एक सूचना मिली थी कि आदर्श नगर एरिया में विकेश नारंग नाम के शख्स से चाकू की नोक पर तीन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. उसके पास से एक लाख 10 हजार रुपये की लूट की गई है.

आदर्श नगर में पांच कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

शक के आधार पर तीन आरोपी धरे गए

पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए तुरंत एक टीम का गठन किया और मामले की जांच शुरू की. आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. पुलिस को तीन लुटेरे एक बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने शक के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये तीनों ही आरोपी सराय पिपल थला के ही रहने वाले हैं जो आदर्श नगर एरिया के अंतर्गत ही आता है. इनसे पूछताछ के बाद आजमगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र और पंकज को गिरफ्तार किया गया. ये लोग पहले भी अलग-अलग अपराध की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-पोंजी स्कीम के नाम पर ठगी: 2 और ठग गिरफ्तार, अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी

नकदी और पिस्टल-कारतूस हुए बरामद

फिलहाल पुलिस को इनके पास से लूटे गए कैश में से ₹42000 नकद बरामद हुए हैं. इसके अलावा 50 हजार रुपये जो दो अलग-अलग अकाउंट में भेजे गए थे उन दोनों अकाउंट को पुलिस ने सील करवा दिया है. इनके पास एक स्प्लेंडर बाइक भी बरामद हुई है. साथ ही एक कंट्री मेड पिस्टल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details