नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में बुधवार को वकीलों के बीच फायरिंग और पथराव मामले में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो कार भी सीज किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने मामले में पूछताछ के लिए तीनो आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि वकीलों के दोनों गुटों के प्रमुखों मनीष शर्मा और ललित शर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी अभी भी जारी है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर से कलसी ने बताया कि बुधवार दोपहर के समय तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के बीच फायरिंग और पथराव की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए जांच के लिए कई टीमों का गठन किया. जांच के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन सिंह, सचिन सांगवान और रवि गुप्ता के तौर पर हुई है.