नई दिल्ली: रोहिणी जिला की साइबर पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पहले तो अपने सहकर्मी का मोबाइल फोन चुराया और उसके बाद धोखाधड़ी से उसके खाते से एनईएफटी के माध्यम से 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 90 हजार रुपये नकद बरामद
किया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 लाख की धोखाधड़ी के संबंध में साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसका मोबाइल फोन चोरी कर उसके बैंक खाते से ठगी कर लिया गया. रोहिणी साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले को सुलझाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए साइबर एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
यह भी पढ़ें-क्राइम ब्रांच ने नंदू गैंग के शूटर को किया गिरफ्तार, दो पिस्टल व कारतूस बरामद
जांच के दौरान सामने आया कि शिकायतकर्ता के बैंक खाते से पांच लाख रुपये पंजाब के तरनतारन में एचडीएफसी बैंक के खाते में स्थानांतरित किया गया. उसके बाद दो अलग-अलग एटीएम के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए. आगे की जांच के दौरान ये पता चला कि शिकायतकर्ता का एक सहकर्मी विश्वनाथ मिश्रा जो उत्तम नगर के हस्तसाल गांव के पास रहता है. और यह दूसरे लाभार्थी के बैंक खाते और उन स्थानों के करीब था जहां एटीएम से निकासी की गई थी.