दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहले तो सहकर्मी का फोन चुराया और फिर धोखाधड़ी से किए पैसे ट्रांसफर, दो आरोपी गिरफ्तार - DCP Dr Gurikbal Singh Sidhu

दिल्ली की साइबर पुलिस ने दो ऐसे ही साइबर ठग को गिरफ्तार किया किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल और 90 हजार रुपये नगद भी बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: रोहिणी जिला की साइबर पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पहले तो अपने सहकर्मी का मोबाइल फोन चुराया और उसके बाद धोखाधड़ी से उसके खाते से एनईएफटी के माध्यम से 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 90 हजार रुपये नकद बरामद
किया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 लाख की धोखाधड़ी के संबंध में साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसका मोबाइल फोन चोरी कर उसके बैंक खाते से ठगी कर लिया गया. रोहिणी साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले को सुलझाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए साइबर एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

यह भी पढ़ें-क्राइम ब्रांच ने नंदू गैंग के शूटर को किया गिरफ्तार, दो पिस्टल व कारतूस बरामद

जांच के दौरान सामने आया कि शिकायतकर्ता के बैंक खाते से पांच लाख रुपये पंजाब के तरनतारन में एचडीएफसी बैंक के खाते में स्थानांतरित किया गया. उसके बाद दो अलग-अलग एटीएम के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए. आगे की जांच के दौरान ये पता चला कि शिकायतकर्ता का एक सहकर्मी विश्वनाथ मिश्रा जो उत्तम नगर के हस्तसाल गांव के पास रहता है. और यह दूसरे लाभार्थी के बैंक खाते और उन स्थानों के करीब था जहां एटीएम से निकासी की गई थी.

आगे की जांच के दौरान ये पता चला कि शिकायतकर्ता का एक सहकर्मी विश्वनाथ मिश्रा जो उत्तम नगर के हस्तसाल गांव के पास रहता है और ये दिल्ली दूसरे लाभार्थी के बैंक खाते और उन स्थानों के करीब था जहां एटीएम से निकासी की गई थी. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर विश्वनाथ मिश्रा को बीते 6 दिसंबर को पकड़ा गया. निरंतर पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि शुभम ने मोबाइल फोन चुराया और उसे सौंप दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शुभम को गिरफ्तार किया.

दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

मोती नगर थाना पुलिस ने दो ऐसे ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाके में बाइक और स्कूटी चुराते थे और उन्हें दूसरे झपटमारों को झपटमारी करने के लिए दे दिया करते थे. गिरफ्तार किए गए एक ऑटो लिफ्टर पर हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार एक सीक्रेट इनफॉरमेशन के बाद इन दोनों की गिरफ्तारी हुई. दोनों की गिरफ्तारी से चोरी के पांच वाहन बरामद हुए हैं वहीं पांच मामले को सुलझाया भी जा सका है. ऑटो लिफ्टरों के नाम लोकेश और रॉकी है.

यह भी पढ़ें-सलमान त्यागी और सद्दाम गोरी गैंग के सदस्य को स्पेशल सेल ने दबोचा, पिस्टल और कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details