नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते दो साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज अब छात्रों के लिए सुचारू रूप से खुल चुके हैं. कोविड को लेकर सारी पाबंदियां खत्म हो चुकी हैं. बुधवार से दिल्ली विश्वविद्यालय का साल 2022 -23 का सत्र शुरू हो चुका है. कॉलेजों में स्टूडेंट्स का आज पहला दिन है. कॉलेज के गेट पर डीयू प्रशासन की ओर से एंटी रैगिंग के बोर्ड भी लगाए गए हैं. छात्रों के स्वागत के लिए कॉलेज गेटों को गुब्बारों से सजाया गया है. छात्रों के चेहरे पर कॉलेज आने की खुशी साफ झलक रही है. विद्यार्थी संगठन भी छात्रों का स्वागत कर उनको अपने साथ जोड़ने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें:JNU PHD ADMISSION: पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू
नॉर्थ कैंपस के एसआरसीसी कॉलेज, दौलतराम और रामजस कॉलेज के गेट को नए छात्रों के स्वागत के लिए सजाया गया है. सीनियर्स उनका टीका लगाकर उनका स्वागत कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उन्होंने सोचा नहीं था कि पहली लिस्ट में ही उनका एडमिशन हो जाएगा और मनपसंद कोर्स मिलेगा. वहीं, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आए छात्रों का कहना है कि एडमिशन मिलने से वे बहुत खुश हैं.
डीयू के कॉलेजों में छात्रों का पहला दिन डीयू के कॉलेजों में छात्रों का पहला दिन डीयू के कॉलेजों में छात्रों का पहला दिन परिजन भी अपने बच्चों को कॉलेज छोड़ने आ रहे हैं. उनका कहना है कि एसआरसीसी में बच्चे का एडमिशन होने से वे काफी खुश हैं. अब जीवन का लक्ष्य प्राप्त करना बाकी है, जिसके लिए बच्चे तैयारी कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि कॉलेज लाइफ में उन्हें स्कूल की यूनिफॉर्म से आजादी मिली है. कालेज में सभी अलग-अलग कपड़ों में आ रहे हैं. रैगिंग को लेकर उनके मन में जरा भी डर नहीं है. उनका कहना है कि सकारात्मक मेल-मिलाप से छात्रों को मुखर होने का मौका मिलता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप