दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग, BJP नेता की हत्या में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार - बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाल की हत्या

दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में बदमाशों व पुलिस के बीच फायरिंग हुई, जिसमें दो बदमाशों को पकड़ा गया है. दोनों बदमाश बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में भी शामिल थे. बदमाशों का संबंध कपिल सांगवान उर्फ नंदू लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी था.

D
D

By

Published : May 2, 2023, 7:25 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में मंगलवार को बदमाशों और पुलिस के बीच में दिनदहाड़े गोलियां चलीं. एनकाउंटर में पुलिस को सफलता मिली और स्पेशल सेल की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान रजत और राहुल के तौर पर हुई है. यह दोनों ही बदमाश कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखते थे और उन्हीं के लिए काम कर रहे थे.

दरअसल, स्पेशल सेल की टीम को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहिणी जापानी पार्क के पास दोनों कुख्यात बदमाश पहुंचने वाले हैं, जिनके पास हथियार भी हैं. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जापानी पार्क के पास ट्रैप बिछाया और वहां पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात हो गए. जैसे ही बदमाशों को देखा गया उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं लगी, जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी गोलियां चलाई गई.

इसे भी पढ़ें:जहांगीरपुरी में नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या

दोनों तरफ से हुई फायरिंग के चलते रोहिणी इलाका गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. हर कोई खौफ में था कि दिनदहाड़े अचानक गोलीबारी क्यों हो रही है. कुछ देर में स्पेशल सेल की टीम ने बदमाशों को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाल की हत्या में शामिल थे और उसके बाद से फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन दोनों के पास से दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद की है. फिलहाल गोली चलने की जानकारी जैसे ही लोकल पुलिस को मिली, लोकल पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:Murder of Tillu Tajpuria: टिल्लू ताजपुरिया के पोस्टमार्टम में चौंकाने वाला खुलासा, शरीर पर 90 बार हमले के निशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details