नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में मंगलवार को बदमाशों और पुलिस के बीच में दिनदहाड़े गोलियां चलीं. एनकाउंटर में पुलिस को सफलता मिली और स्पेशल सेल की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान रजत और राहुल के तौर पर हुई है. यह दोनों ही बदमाश कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखते थे और उन्हीं के लिए काम कर रहे थे.
दरअसल, स्पेशल सेल की टीम को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहिणी जापानी पार्क के पास दोनों कुख्यात बदमाश पहुंचने वाले हैं, जिनके पास हथियार भी हैं. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जापानी पार्क के पास ट्रैप बिछाया और वहां पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात हो गए. जैसे ही बदमाशों को देखा गया उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं लगी, जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी गोलियां चलाई गई.