नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार दोपहर के वक्त जूता-चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री में रखे हुए सारे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में जूता-चप्पल बनाने का काम चलता है और भारी मात्रा में केमिकल भी रखा हुआ था, इसलिए आग तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई.
आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की एक-एक करके 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल ने लगभग आग पर काबू पा लिया है, लेकिन कूलिंग का काम अभी भी जारी है. आग किन कारणों से लगी है अभी तक यह पुख्ता नहीं हो पाया है. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है. कॉलिंग पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि नुकसान कितने का हुआ और आग लगने की पुख्ता वजह क्या है.