नई दिल्ली:राजधानी के नरेला क्षेत्र के अंतर्गत भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में शनिवार सुबह साढ़े सात बजे आग लग (fire in narela industrial area factory in delhi) गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के समय कोई भी कर्मचारी फैक्ट्री के भीतर मौजूद नहीं था जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं पिछले दिनों हुए नरेला अग्निकांड मामले को ध्यान में रखते हुए राहत बचाव दल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे.
बताया गया कि यह फैक्ट्री प्लास्टिक के जूते-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री है. आग फैक्ट्री के पहली मंजिल पर लगी थी जिसके बाद फिलहाल वहां कूलिंग की जा रही है. घटना में किसी के हताहत होने की तो खबर नहीं है लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है. हालांकि नुकसान की सटीक जानकारी कूलिंग के बाद ही पता चलेगी. आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग जर्जर हो गई है जिससे यह कभी भी गिर सकती है. फैक्ट्री के गार्ड ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी थी.