नई दिल्लीः दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के नजदीक रोहिणी सेक्टर 24 वाले रोड पर आज एक सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई. दमकल विभाग का ऑफिस पास होने के कारण दमकल की गाड़ी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई और आग को बुझा दिया.
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. बताया जा रहा है कि करीबन रात 8 बजे के आसपास रोहिणी सेक्टर 24 की मेन रोड पर एक कार में आग लगी. जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई.
चलती कार में लगी आग, चालक ने भाग कर बचाई जान कोई हताहत नहीं
दमकल केंद्र नजदीक होने के कारण दमकल की गाड़ी कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने कार को पूरी तरीके से अपनी चपेट में ले लिया था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई. क्योंकि समय रहते चालक ने कार को सड़क के किनारे लगाकर अपने आप को सुरक्षित कर लिया था.
फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट वजह मानी जा रही है. प्राथमिकता यही थी कि आग पर काबू पाया जाए. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी.