दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 24 के मेन रोड पर चलती कार में लगी आग, चालक ने भाग कर बचाई जान - Rithala Metro Station Fire

राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में अचानक चलती कार में आग लग गई. कुछ ही मिनटों में कार भयंकर आग की लपटे उठने लगी. गनीमत रही कि कार चालक समय रहते कार से उतर गया और उसकी जान बच गई.

fire in moving car at rohini sector 24
कार में लगी आग

By

Published : Aug 10, 2020, 10:21 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के नजदीक रोहिणी सेक्टर 24 वाले रोड पर आज एक सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई. दमकल विभाग का ऑफिस पास होने के कारण दमकल की गाड़ी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई और आग को बुझा दिया.

हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. बताया जा रहा है कि करीबन रात 8 बजे के आसपास रोहिणी सेक्टर 24 की मेन रोड पर एक कार में आग लगी. जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई.

चलती कार में लगी आग, चालक ने भाग कर बचाई जान

कोई हताहत नहीं

दमकल केंद्र नजदीक होने के कारण दमकल की गाड़ी कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने कार को पूरी तरीके से अपनी चपेट में ले लिया था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई. क्योंकि समय रहते चालक ने कार को सड़क के किनारे लगाकर अपने आप को सुरक्षित कर लिया था.

फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट वजह मानी जा रही है. प्राथमिकता यही थी कि आग पर काबू पाया जाए. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details