नई दिल्ली: राजधानी के मुकरबा चौक फ्लाईओवर पर चलती कार में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगते ही कार के ऑटोमैटिक गेट लॉक हो गए. जिसकी वजह से चालक कार से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी कार के अंदर जलने की वजह से मौत हो गई.
मुकरबा चौक फ्लाईओवर पर जिंदा जला ड्राइवर, आग लगते ही कार का गेट हो गया था लॉक - जिंदा जला ड्राइवर
मुकरबा चौक फ्लाईओवर पर चलती कार में आग लग गई. दमकल की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक की झुलसने के कारण गाड़ी के अंदर ही मौत हो चुकी थी.
चालक की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ से रोहिणी की तरफ जा रही थी. इस दौरान मुकरबा चौक फ्लाईओवर पर कार में आग लग गई. बताया जा रहा है कि कार में 2 से 3 लोग सवार थे. कार में आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकल की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक की झुलसने के कारण गाड़ी के अंदर ही मौत हो चुकी थी. वहीं 2 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. घटना देर रात करीब 10:40 पर हुई थी.
आग लगने की वजह से मुकरबा चौक के चारों तरफ लंबा जाम लग गया और यही वजह है कि जाम में फंसने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी.